Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दुर्घटना मे मरे दोसगे भाईयों के घर पहुंची सपा नेत्री

दुर्घटना मे मरे दोसगे भाईयों के घर पहुंची सपा नेत्री
X

वाराणसी

सेवापुरी ब्लाक कपसेठी थाना क्षेत्र के कालिका वरूणा नदी मे पिकअप गिरने से हुई दो सगे भाईयों शमशुद्दीन व निजामुद्दीन के मौत के बाद बुधवार को सपा नेत्री शालिनी यादव जंसा स्थित आवास पर पहुची जहाँ उन्होंने उनकी मां सकिला बानों से मिली और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मोबाइल के माध्यम से बात कराते हुए आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया।

बतादे पिकअप पर मुर्गी का बच्चा लेकर प्रतापगढ़ से जंसा की तरफ आ रहे थे। चालक शमशुद्दीन व उसका छोटा भाई निजामुद्दीन पिकअप लेकर रविवार को जब पुल पर पहुंचे तो पिकअप असंतुलित होकर वरूणा नदी मे गिर गयी जिससे दोनों भाइयों की मौत हो गयी थी। सपा नेत्री शालिनी यादव के साथ रामसिंहयादव, दयाशंकर मौर्य, जितेन्द्र यादव, शुभम सिंह, महबूब ,व मुश्ताक समेत अनेक लोग थे।

रिपोर्टर:-विनोद कुमार सिंह सेवापुरी वाराणसी

Next Story
Share it