Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद बिलारी माघ के पवित्र महीने में शिव मंदिर विजयपुर पर किया भंडारा

मुरादाबाद बिलारी माघ के पवित्र महीने में शिव मंदिर विजयपुर पर किया भंडारा
X

बिलारी माघ के पवित्र महीने में पूरे गांव की सुख समृद्धि की मंगल कामना के लिए विगत वर्षों की भांति शिव मंदिर विजयपुर अखंड श्रीरामचरितमानस का 24 घंटे का पाठ विश्राम होने के पश्चात हवन करके पूरे गांव के सहयोग से एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें विजयपुर पूरा गांव महिला पुरुष बालक सभी भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर रहे एवं अतरौली पीपली समसपुर अमरपुर काशी देवरी आदि गांव के भक्तगण पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने पहुंचकर सभी ग्राम वासियों को इस पवित्र पुनीत कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामना दिए तथा सभी से प्लास्टिक का प्रयोग न करने स्वच्छता बुराइयों से बचने नशा से दूर रहने आदि के विषय में आग्रह किया भंडारे में मुख्य रूप से हरि सिंह सैनी पूर्व प्रधान कोमल सैनी डोरी लाल सैनी ओम प्रकाश सैनी करण सिंह वीरपाल सैनी सुभाष शर्मा रोजगार सेवक भूखन लाल शर्मा अमर पाल यादव प्रदीप यादव ठाकुर हुकुम सिंह शिव मंदिर के पुजारी याद पाल एवं गांव की महिलाएं भंडारे के साथ-साथ मंदिर में भजन कीर्तन धार्मिक गीत गा रही थी जिसमें श्रीमती संतोष सैनी श्रीमती लक्ष्मी सैनी शांति देवी सैनी लज्जा सैनी अंगूरी सैनी सोहन देवी हरदेवी सैनी मुनेश सैनी राजवती सैनी ढोलक बाजे के साथ भजन प्रस्तुत कर रहे थे बाद में भूखन शर्मा अमरपाल दे भजन कीर्तन गाय भंडारा करने का भाव पूरे गांव के योगदान से यह प्रतीत होता है इनके अंदर धार्मिक भावना भगवत कृपा से ठीक है इनसे आस-पास के गांव को भी प्रेरणा लेनी चाहिए आपसी भाईचारा पुण्य कार्य सामाजिक सहयोग आदि करते रहना चाहिए.....

.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it