Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सूर्या इण्‍टरनेशनल एकेडमी के वार्षिक क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन ग्रीन हाउस का दबदबा

सूर्या इण्‍टरनेशनल एकेडमी के वार्षिक क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन ग्रीन हाउस का दबदबा
X

विभिन्‍न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन

कार्यक्रम के दौरान बच्‍चों में दिखा विशेष उत्‍साह, पदकों के लिए जूझते रहे

संतकबीरनगर-सूर्या इण्‍टरनेशनल सीनियर सेकेण्‍डरी स्‍कूल में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन ग्रीन हाउस का दबदबा कायम रहा। आलम यह था कि अधिकतर प्रतियोगिताओं में ग्रीन हाउस व ब्‍लू हाउस के खिलाड़ी पदकों के लिए जूझते रहे और सफलता भी प्राप्‍त की। बच्‍चों के अन्‍दर दूसरे दिन व्‍यापक उत्‍साह का माहौल दिखाई पड़ा

दूसरे दिन के खेलों का खेलो की औपचारिक शुरुआत एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी व एसआर इंटरनेशनल एकेडमी प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी प्रबन्ध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन की। दूसरे दिन सम्पन्न हुए खेलों में क्रमषः ऊँची कूद, भाला फेक, दौड़, बालीबाँल व बैडमिन्टन, शतरंज, कैरम, रस्साकसी व अन्‍य प्रतियोगिताएं हुई। अच्छी तरीके से निर्वाहन करने वाले शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यालय के सभी कर्मचारियों को सूर्या परिवार ने साल और और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, शरद पाण्डेय, प्रशांत पांडे, चिंतामणि उपाध्याय,ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद, बलराम यादव,तपस्या रानी, नाजिया सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और अन्य लोग मौजूद रहे।

Next Story
Share it