इटावा में शिव मंदिर से त्रिशूल लाकर एटीएम उखाडऩे का प्रयास

इटावा, । कस्बों में एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे रहती है। भरथना में बिना गार्ड वाले एक निजी बैंक के एटीएम को कुछ बदमाशों ने त्रिशूल से उखाडऩे का प्रयास किया। इस बीच गश्त कर रही पुलिस की नजर पड़ी तो एक बदमाश को पकड़ लिया है। बैक अधिकारियों ने एटीएम में 15 लाख रुपये कैश होने की बात कही है, वहीं सीसीटीवी फुटेज निकालने के लिए टीम को बुलाया गया है।
भरथना कस्बे के मोहल्ला मोतीगंज में निजी बैंक का एटीएम है। मंगलवार की रात बदमाश एटीएम लूटने के लिए त्रिशूल से उखाडऩे का प्रयास कर रहा था। इस बीच रात्रि गश्त से गुजरी पुलिस टीम की नजर पड़ी तो एटीएम बूथ के अंदर से उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया। उसने अपना नाम विनय कुमार पुत्र यादराम सिंह निवासी नगला छोटे ग्राम पंचायत जारपुरा थाना भरथना बताया है। उसने बताया कि पाली बंबा के पास स्थित शिव मंदिर से त्रिशूल लेकर आया था। घटना की सूचना मिलते ही बैंक के सहायक प्रबंधक विनीत कुमार और टेक्निकल स्टाफ मौके पर पहुंच गया। विनीत कुमार ने एटीएम में 15 लाख रुपये कैश था, मशीन पूरी तरह टूट गई है।
फिलहाल जांच के बाद कैश के बाबत पुष्टि की जा सकेगी। सीसी फुटेज के लिए टीम को बुलाया गया है और एटीएम को सील कर दिया गया है। मोतीगंज के लोगों ने बताया कि युवक के साथ साथी भी घटना के समय रहे होंगे। थाना प्रभारी बलिराज शाही ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। बैंक की तरफ से तहरीर मिलने पर मामला पंजीकृत किया जाएगा। एटीएम की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात नहीं था। वहीं बैंक अधिकारियों का कहना है कि एटीएम की सुरक्षा का जिम्मा सिक्योरिटी एजेंसी को दिया गया है, जिसके सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं लेकिन वे रात्रि में घटना के समय नहीं थे।




