Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम योगी आदित्‍यनाथ और बिहार के राज्‍यपाल कल गोरखपुर में

सीएम योगी आदित्‍यनाथ और बिहार के राज्‍यपाल कल गोरखपुर में
X

गोरखपुर, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के राज्यपाल फागू चौहान गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरु श्रीगोरक्षनाथ स्कूल ऑफ नर्सिंग व गुरु श्रीगोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग के दीप प्रज्ज्वलन व सेवा शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे, जिसका आयोजन गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में सुबह 10:30 बजे होना है। मुख्यमंत्री आयोजन की अध्यक्षता करेंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर इसमें राज्यसभा के महासचिव देशदीपक वर्मा की मौजूदगी रहेगी। विशिष्ट अतिथि प्रो. यूपी सिंह होंगे। मुख्यमंत्री दोनों आयोजन में हिस्सा लेने के बाद गुरुवार को ही लखनऊ लौट जाएंगे। हालांकि इसे लेकर उनका कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।

निजी कार्यक्रम में भाग लेने आएंगे बिहार के राज्‍यपाल

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान का आगमन 30 जनवरी को होगा। राज्यपाल दोपहर 12.55 बजे सर्किट हाउस आएंगे। वह दोपहर दो बजे रमेश सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 3.10 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी कार्यक्रम में भाग लेने राज्य सूचना आयुक्त हर्षवर्धन शाही 30 जनवरी की शाम आएंगे।

Next Story
Share it