मुख्यमंत्री ने विंध्यवासिनी दरबार में किया दर्शन पूजन
BY Anonymous29 Jan 2020 6:57 AM GMT

X
Anonymous29 Jan 2020 6:57 AM GMT
मीरजापुर, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर करीब 12 बजे मीरजापुर पहुंच गए। गंगा यात्रा के दौरान जीआईसी मैदान में दोपहर डेढ़ बजे वह विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इसके साथ ही अमरावती चौराहे पर अटल बिहारी वाजपेयी और भरुहना चौराहे पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण करेंगे। सुबह से ही सभा स्थल पर अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में आगमन के बाद ही दर्शन पूजन के लिए विंध्यवासिनी दरबार पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान पार्टी के नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं जिला प्रशासन भी सुबह से विंध्यवासिनी दरबार में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जुटा रहा।
Next Story




