भारत बंद बेअसर, खुली रहीं दुकानें ... #भारत_बंद_नहीं_होगा

गोरखपुर, । सीएए के विरोध में भारत बंद का गोरखपुर में कोई असर नहीं पड़ा। सुबह अपने निर्धारित समय से दुकानें खुलीं। बंदी को लेकर शहर में कहीं कोई हलचल तक भी नहीं दिखी। हलांकि एक दिन पहले बंदी के समर्थन में पर्चे बांटे गए थे।
बहुजन क्रांति मोर्चा के भारत बंद के समर्थन में मंगलवार की रात शहर की मिश्रित आबादी वाले इलाके में पर्चे बांटे गए। खबर लगते ही पुलिस अधिकारियों ने फोर्स के साथ गश्त शुरू कर दिया। सीसी फुटेज की मदद से पुलिस पर्चे बांटने व पोस्टर चस्पा करने वालों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है।
सीएए के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा ने बुधवार को भारत बंद का ऐलान किया है। मंगलवार की शाम पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर बंदी के प्रभाव व सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की। शहर के संवेदनशील इलाकों में थानेदार व चौकी प्रभारियों की ड्यूटी लगा दी गई। रात में कई संगठनों ने बंदी के समर्थन की घोषणा कर दी। कोतवाली, राजघाट व तिवारीपुर के मिश्रित आबादी वाले इलाके में बंदी का समर्थन करने के लिए पोस्टर चिपकाने के साथ ही पर्चे बांटना शुरू कर दिया।
हरकत में आई पुलिस
सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ गश्त पर निकल गए। एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि शहर में चिन्हित किए गए हॉट स्पाट पर फोर्स तैनात कर दी गई है। मोबाइल दस्ते के साथ सीओ व थानेदार गश्त कर रहे हैं। पर्चे बांटने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।




