देशद्रोही शरजील इमाम कभी भी पहुंच सकता है दिल्ली, पटना से रवाना

देशद्रोही भाषण देने के आरोपित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम को पुलिस बिहार से लेकर दिल्ली के लिए चल चुकी है। बताया जा रहा है कि पुलिस उसे विमान से लेकर दिल्ली आ रही है। माना जा रहा है कि वह दोपहर तक दिल्ली पहुंच सकता है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पहुंचने के बाद आज ही पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी।
जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिहार के जहानाबाद से मंगलवार को गिरफ्तार किया था। शरजील ने पहचान छिपाने के लिए बाल व दाढ़ी छोटी करा ली थी। पुलिस ने वह कार भी जब्त कर ली थी, जिससे वह भागने की तैयारी में था। मंगलवार देर शाम पुलिस ने उसे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) के समक्ष पेश कर 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर लिया। उसका मेडिकल कराने के बाद पटना ले जाया गया। सुरक्षा के लिहाज से उसे महिला थाने में रखा गया था।




