Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नोएडा में पीसीआर सवार सब इंस्पेक्टर की फाड़ी वर्दी

नोएडा में पीसीआर सवार सब इंस्पेक्टर की फाड़ी वर्दी
X

नोएडा. नोएडा में पीसीआर (PCR) कर्मियों के साथ बदसलूकी व वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है. यह घटना पीसीआर-52 पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) और पुलिस कर्मियों के साथ हुई है. यह घटना सोमवार रात गेझा इलाके में हुई. थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली पुंडीर ने बताया की पीसीआर -52 पर सब इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह सोमवार रात को तैनात थे. देर रात कैब चालक अजीत ने पुलिस को फोन किया कि उसके साथ गेझा गांव के शराब (Alcohol) के ठेके के पास कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि सुखबीर सिंह जब मौके पर पहुंचे तो दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी. इसी दौरान पुलिस ने अजीत की शिकायत पर कन्नौज निवासी दीपक को शांतिभंग के आरोप में हिरासत में ले लिया. दीपक को पीसीआर में बिठा लिया. तभी अजीत और उसके साथ कुछ युवक और महिलाएं दीपक को पीसीआर से जबरदस्ती नीचे उतार कर उससे मारपीट करने की जिद करने लगे.

उन्होंने बताया कि सुखबीर सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की और वर्दी फाड़ दी. घटना के संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Next Story
Share it