शरजील इमाम को फांसी देने की मांग, कहा- देश तोड़ने की साजिश रचने वालों पर सख्ती करे सरकार

हिंदू युवा वाहिनी की बैठक में शाहीन बाग में असम को भारत से अलग करने वाले विवादित बयान पर आक्रोश जताते हुए शरजील इमाम को फांसी देने की मांग की है। वक्ताओं ने कहा कि देश तोड़ने की साजिश रचने वालों पर सरकार सख्ती करें।
सहारनपुर देहात के गांव लखनौती कला में हिंदू युवा वाहिनी की मासिक बैठक संदीप राणा के आवास पर हुई। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र सिंह राणा ने कहा कि शरजील इमाम जैसे लोग ना कभी भारत के हुए हैं और ना कभी होंगे। यह वह लोग हैं जो भारत की जड़ों को काटने का काम कर रहे हैं। हमें पाकिस्तान से ज्यादा खतरा ऐसे गद्दारों से हैं जो खाते तो देश का है मगर गाते देश के दुश्मनों का हैं।
उन्होंने कहा कि इन्हें पता है कि सीएए में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन विरोध कर रहे हैं, क्योंकि इनकी मानसिकता देश तोड़ने की है और यह बात जनता भलीभांति जान गई है।
मंडल प्रभारी मानवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इस कानून से यह तो साफ हो गया है कि कौन देश के साथ है और कौन देश का दुश्मन है। जिला प्रभारी अजय सिंह ने कहा कि देश विरोधी तत्वों के साथ सरकार कोई नरमी न बरते।
इस दौरान जिला महामंत्री संदीप राणा, जिला संयोजक अनूप सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र राणा, एडवोकेट अभिषेक राणा, मोनू राणा, नाथी सिंह, शुभम सिंह, प्रमोद धीमान, अक्षय सिंह, मेजर सिंह, कुणाल राणा आदि रहे।




