Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एयर इंडिया और इंडिगो ने कुणाल कामरा पर लगाया प्रतिबंध

एयर इंडिया और इंडिगो ने कुणाल कामरा पर लगाया प्रतिबंध
X

नई दिल्ली

इंडिगो एयरलाइन ने स्टैंडअप कमीडियन कुणाल कामरा पर 6 महीने का बैन लगाया है। इस पर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी कहा है कि अन्य एयरलाइन्स को भी ऐसा ही कदम उठाना चाहिए। थोड़ी ही देर बाद एयरइंडिया ने भी कामरा को अगले नोटिस तक बैन कर दिया। दरअसल कामरा पर आरोप है कि उन्होंने फ्लाइट के अंदर एक टीवी ऐंकर को उकसाने की कोशिश की और इसकी वजह से वहां लोगों को परेशानी हुई। केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा, 'विमान के अंदर इस तरह की भड़काने वाली गतिविधि अस्वीकार्य है। इससे यात्रियों को नुकसान पहुंच सकता है। हम दूसरी एयरलाइन से भी दरख्वास्त करते हैं कि संबंधित व्यक्ति पर इसी तरह के प्रतिबंध लगाए।'


कुणाल कामरा का एक विडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह ऐंकर को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि ऐंकर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। कामरा कह रहे हैं, 'मैं आपसे नम्रता से बात कर रहा हूं हालांकि आप नम्र व्यवहार के लायक नहीं हैं।' कामरा मुंबई से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 5317 में सवार थे।



Next Story
Share it