विद्युत तार चोरों का नाम विवेचक द्वारा मुकदमे से निकाले जाने पर" प्रयास" शिकायती पत्र दिया

आजमगढ़
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गड़हा गांव के विद्युत तार चोरों का नाम विवेचक द्वारा मुकदमे से निकाले जाने को लेकर मंगलवार को प्रयास सामाजिक संगठन का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने शिकायती पत्र देकर मामले की जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग किया। प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि गड़हा गांव के रहने वाले कुछ दबंग किस्म के लोगों ने गांव में विद्युत आपूर्ति हेतु पोल पर लगाये गये करीब 90 मीटर तार को काट लिया था। इस एल्मूनियम तार को बचने की नियत से दबंगां ने गांव में ही एक व्यक्ति के घर छिपाकर रखा था। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अवर अभियंता को बुलाकर तार को जब्त करा दिया। अवर अभियंता व ग्रामीणों ने विद्युत तार काटने वालों के विरूद्ध स्थानीय थाने में शिकायत किया लेकिन थाना में पकड़ होने के कारण विद्युत तार चोरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने व एसपी के हस्तक्षेप के बाद गंभीरपुर पुलिस ने 2 अक्टूबर 2019 को शनि यादव, दूधनाथ यादव, रोशन यादव, उदय यादव पुत्रगण राजेन्द्र, नन्हकू पुत्र तरसू व हीरावती पत्नी बेचू यादव के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया। बाद में मुकदमे के विवेचना अधिकारी ने लाइन मैन, अवर अभियंता, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व प्रतिभा यादव, झब्बू लाल यादव का 160 का बयान होने के बाद भी चार्जशीट से मुख्य चार आरोपियों का नाम निकाल दिया। उन्होंने कहा कि मुकदमे से नाम निकाले जाने के बाद आरोपी अब बयान देने वाले ग्रामीणों को जानमाल की धमकी दे रहे है। इनके इस कृत्य से ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य का परिवार काफी भयभीत है। शिकायत के बाद मामले को संज्ञान लेते हुए एसपी ने क्षेत्राधिकारी को जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में रामकेश यादव, जितेन्द्र सिंह, रिंकू सिंह, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़




