नोडल अधिकारी ने गोवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया गया

आजमगढ़
सचिव लोक निर्माण विभाग/नोडल अधिकारी आजमगढ़ रंजन कुमार द्वारा अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल ग्राम पंचायत जलालपुर विकासखंड कोयलसा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया कि इस गोवंश आश्रय स्थल में 150 पशु हैं, जिनका टैग किया जा चुका है। ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि यह अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल 56 बीघा कागज में है, जबकि मौके पर 12 बीघा है, जिस पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिस पर नोडल अधिकारी ने एसडीएम बुढ़नपुर को निर्देश दिए कि इसकी जांच कर अतिक्रमण मुक्त कराएं। उन्होने कहा कि एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी जाए। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पर बाउंड्री न होने से पशु खेत में आ जाते हैं, जिससे फसल नुकसान होती है, जिस पर नोडल अधिकारी ने बाउंड्री वाल बनवाने का आश्वासन दिया। पशुओं के लिए भूसा, चरही, पानी की पर्याप्त व्यवस्था थी।
इस अवसर पर सीवीओ डॉ वीके सिंह, एसडीएम सदर आसाराम, ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। बुढ़नपुर तहसील के कोठवा जलालपुर गाँव मे बनी गौशाला का दोपहर 2 बजे नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने निरीक्षण किया जिसमें ग्रामीणों ने प्रमुख सचिव को प्रार्थना पत्र दिया गौशाला के पशुओं द्वारा किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया की गौशाला की बाउंड्री वाल बनाई जाए जिससे पशु बाहर खेतों में ना चेरे 56 बीघा के एरिया में 1942 में गौशाला का निर्माण कराया गया था जिस पर आज अवैध कब्जा है उन्होंने उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश मिश्रा को निर्देशित किया की शीघ्र अवैध कब्जा हटाकर गौशाला की जमीन सुरक्षित की जाए उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि गौशाला की शीघ्र बाउंड्री वाल करा दिया जाएगा पुन: विकासखंड कोयलसा केशवपुर गांव में चौपाल लगाकर जनसुनवाई करते नोडल अधिकारी को समाजसेवी लक्ष्मी चौबे ने बीसईपुर नाले पर टूटे पुल के संबंध में व कुसुमहारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आधा अधूरा बना पड़ा है जिससे पूर्ण कराने के संबंध में ज्ञापन सौपे। नोडल अधिकारी शीघ्र निस्तारण करने को कहा। जिससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही त्रिलोकी नेता ने गन्ना की ढुलाई पर्ची होने की समस्या से अवगत कराया नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने शीघ्र ही मामले निस्तारण की बात की जनसमस्या की सुनवाई की नोडल अधिकारी ने जिसमें प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के पठन-पाठन से लेकर स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क दवाओं के बारे में लोगों से पूछा वही 100 शैया हॉस्पिटल अतरौलिया में लोगों ने शिकायत की डॉक्टर द्वारा दवाएं बाहर से लिखी जाती हैं जिसको लेकर नोडल अधिकारी नाराजगी जताई उन्होंने सीएमओ एके मिश्रा को निर्देशित किया कि डॉक्टर का नाम पता करके उसके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया वृद्धा पेंशन की भी जानकारी ली साथ ही प्रधानमंत्री आवास और शौचालय के बारे में भी लोगों से पूछा इसी गांव निवासी रामचंद्र ने नाली व रास्ता ना होने की शिकायत की इस पर उन्होंने उप जिला अधिकारी दिनेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय को निर्देशित किया नाली व रास्ता बनवाया जाए इस मौके पर जिलाधिकारी एनपी सिंह मुख्य विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी अखिलेश मिश्र, सीएमओ एके मिश्रा, तहसीलदार शक्ति सिंह सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़




