Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ - जन किसान कल्याण समिति ने ज्ञापन दिया

X

आजमगढ़

जन किसान कल्याण समिति उत्तर प्रदेश महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश लखनऊ माननीय मुख्यमंत्री जी आजमगढ़ जिला अधिकारी द्वारा इन्होंने ज्ञापन दिया उत्तर प्रदेश में किसानों की आर्थिक हालत सुधर नहीं पा रही है । गरीबों को अखंड में डूबने किसान जहां एक तरफ खाद बीज ठीक से ग्रह नहीं कर पाता वहीं दूसरी तरफ खेतों की जुताई बुवाई मलाई दवाई आदि कार्य आर्थिक चिंता के कारण सदा बाधित रहती है । आपको यह भी अवगत कराना है कि परिवार की परवरिश बच्चों की पढ़ाई मौके मौके पर चिकित्सा और शादी भी खेती के आए से नहीं हो पाती तक कर्ज के भवसागर में डूबते हुए किसान गरीब मजदूर श्रमिक वर्ग किसी किसी तरीके से अपने बच्चों को लगभग विगत सालों से पढ़ा लिखा कर परित किया परंतु उन किसान मजदूर के बेटे को कोई नौकरी चाकरी नहीं लगी सरकारें आती रहती है और जाती रहती हैं । किसान के सिंचाई के नियमित ट्यूबवेल पंपिंग सेट तथा जेट पंप आदि का प्रयोग छोटी इकाइयों में लिया जाता है किसान मजदूरों के घरों एवं खेतों तक बिजली तो पहुंचा दी गई लेकिन किसान बिजली का वेतन बढ़ा हुआ है बिल भुगतान करने की स्थिति में नहीं है भारत के कुछ प्रदेशों में स्थानीय सरकारों ने किसान को बिजली बिल माफ भी किए और किसानों को निशुल्क बिजली दिए जाने का निर्णय कर किसानों का जीवन स्तर सुधारने का प्रयास कर रहे हैं जन किसान कल्याण समिति के लोग ने कलेक्ट्रेट के पास प्रदर्शन किया और कहा कि किसानों की बिजली कनेक्शन मुफ्त में दिए जाएं और बिजली का बिल माफ करें अपनी सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी द्वारा राज्यपाल महोदय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया ।


रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it