मेमोरी मैन ने स्कूली बच्चों को दिए टिप्स

बिलारी। मेमोरी मैन के नाम से प्रसिद्ध लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले अजीत भारती ने रॉयल पब्लिक स्कूल में पहुंचकर बच्चों की क्लास ली। वहां बच्चों को मेमोरी से संबंधित अनेकों टिप्स दिए।
मंगलवार को रॉयल पब्लिक स्कूल में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले अजीत भारती मौजूद रहे। अजीत भारती जोकि सेकंड के हिसाब से हजार साल तक का कैलेंडर निकाल सकते हैं। उन्होंने बच्चों को बताया कि इस कला को न्यूमोनिक्स कहते हैं। इस कला को बच्चों को भी सिखाया। इसी क्रम में रॉयल पब्लिक स्कूल, रॉयल गर्ल्स डिग्री कॉलेज,एम एजेएमआई इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं को स्कूल में पहुंचकर टिप्स दिए। क्षेत्रीय सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने अजीत भारती की डेमो क्लास चलने पर उन्हें बधाइयां दी।बच्चों ने अजीत भारती से एक से बढ़कर एक सवाल पूछा। जिसका बखूबी आंसर दिया। इस मौके पर विधायक मोहम्मद फहीम ने कहा कि अजित भारती की ट्रिक एक दिमागी कसरत भी है। इसके लिए अभ्यास की जरूरत है। उन्होंने दो दिवसीय क्लास भी ली।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद




