Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या : रोजगार मेले में 54 कम्पनियों ने 2600 से अधिक बेरोजगार नवयुवक का चयन किया..

अयोध्या : रोजगार मेले में 54 कम्पनियों ने 2600 से अधिक बेरोजगार नवयुवक का चयन किया..
X

डा0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आयोजित वृहद रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रो से आई हुई 54 कम्पनियों ने 2600 से अधिक बेरोजगार नवयुवक जिसमें महिलाएं भी शामिल थी, का चयन किया..

वृहद रोजगार मेले का उद्घाटन कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित व विधायक वेद गुप्ता ने किया.. विधायक एवं कुलपति ने पूरे चयन स्थल का भ्रमण कर कम्पनियों से आये चयनकर्ता/एचआर से बात कर हर प्रकार के सहयोग का आवश्वासन दिया. कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि रोजगार के लिए आवश्यक है कि आप अनुशासित हों.

कम्पनी में चयनोपरान्त जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने वृहद रोजगार मेला स्थल पर पहुंचकर चयनित अभ्यर्थियों को चयन प्रपत्र विपरित किया..इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी व उनके सुखद भविष्य की कामना की साथ ही उन नवयुवकों को जिनका चयन नहीं हो पाया उन्हें निराश न होने का सन्देश देते हुए कहा कि आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है शीघ्र ही अन्य कम्पनियों को जिले में बुलाया जायेगा..

प्रोफ़ेसर चयन कुमार मिश्रा ने बताया कि देर सायं तक कम्पनियों ने चयन प्रक्रिया संचालित की, 2600 से अधिक अभ्यर्थियों का विभिन्न कम्पनियों में चयन हुआ है इन कम्पनियों में प्रमुख रूप से भारतीय जीवन बीमा निगम, एचडीएफसी लाइफ इन्शोरेन्श, सुजकी मोटर गुजरात प्रा0लि0, बायोटेक रिसर्च इंशिट्यूट, कल्यानी सोलर पावर, मेक आॅरगेनिक इण्डिया, होम केयर, जय प्रकाश बायो टेक्नोलाॅजी प्रा0लि0, टाटा असल, फ्लीप कार्ड आदि कम्पनियों ने प्रतिभाग किया।



Next Story
Share it