कालीन कंपनी में महिला बुनकर के साथ गैंगरेप

भदोही
अभी तक कालीन नगरी भदोही बाल बंधुआ मजदूरी को लेकर ही देश दुनिया में बदनाम थी। लेकिन भदोही कोतवाली क्षेत्र के फत्तूपुर स्थित केशरी एक्सपोर्ट नामक एक कालीन कंपनी में महिला बुनकर के साथ गैंगरेप हुआ है। गैंगरेप की पूरी वारदात कम्पनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आज मंगलवार को ज्ञानपुर स्थित जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन में इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि केशरी एक्सपोर्ट कालीन कम्पनी की गिनती जिले की बड़ी कम्पनियो में होती है। इस कम्पनी में बड़ी संख्या में रहकर बुनकर काम करते है। इस कम्पनी में बलिया का एक परिवार रहकर बुनाई का काम करता था। पीड़ित महिला का पति किसी काम से अपने घर गया था। इसी का फायदा उठाकर कम्पनी के मालिक रामचंद्र गुप्ता ने पीड़ित महिला को काम के बहाने अपने कमरे तक बुलाया और उसके बाद जबरन कमरे में बंद कर महिला से पहले खुद रेप किया उसके बाद उसके एक साथी अरूण दुबे जो पेशे से वकील है उसने भी महिला से रेप किया है। जिसके बाद महिला ने कल रात पुलिस को अपनी आपबीती बताई। शहर के एक बड़े कालीन निर्यातक से मामला जुड़ा होने के नाते पुलिस ने तमाम बिन्दुओ पर जाँच शुरू की। कम्पनी के अंदर और कमरे के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को जब पुलिस ने खंगाला तो पुलिस को इस घटना से जुड़े ठोस साक्ष्य मिल गए। जिसके बाद भदोही कोतवाली पुलिस ने कालीन निर्यातक रामचंद्र गुप्ता और उसके साथी अरुण दुबे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भदोही एसपी ने बताया की सीसीटीवी में जो फुटेज मिले है उससे साफ हो रहा है की पीड़ित महिला के साथ गैंगरेप किया गया है मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी




