युवक को लात मारते एसएचओ का वीडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड

चंदौली जिले में मौनी अमावस्या का एक वीडियो वायरल होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वीडियो में थानाध्यक्ष एक युवक को लात मारते हुए दिख रहे हैं, जिस पर एसपी ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। तो वहीं प्रकरण की जांच एएसपी को सौंप दी है।
'बहादुर पुलिस वाले ने भिखारी को मारी लात'
— आदित्य तिवारी ( Aditya Tiwari ) (@adityatiwaree) January 28, 2020
ये है चन्दौली का वीडियो,जिसमें दिखा था
पुलिस का अमानवीय चेहरा, गंगा घाट पर भिखारी को पीटते हुए बलुआ इंस्पेक्टर का वीडियो हुआ था वायरल,इसी में हुआ सस्पेंड SHO को निलंबित कर दिए गए जाँच के निर्देश@chandaulipolice @Uppolice pic.twitter.com/qVfEgFAry9
मौनी अमावस्या पर बलुआ घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर बैठे लोगों को हटाने के दौरान एसएचओ द्वारा एक युवक को लात मारे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सीओ सकलडीहा भी हैं। एसपी हेमंत कुटियाल ने कहा कि थानाध्यक्ष को पहले लाइन हाजिर किया था, शुरूआती जांच के बाद उसे निलंबित कर दिया है।




