Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

युवक को लात मारते एसएचओ का वीडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड

युवक को लात मारते एसएचओ का वीडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड
X

चंदौली जिले में मौनी अमावस्या का एक वीडियो वायरल होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वीडियो में थानाध्यक्ष एक युवक को लात मारते हुए दिख रहे हैं, जिस पर एसपी ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। तो वहीं प्रकरण की जांच एएसपी को सौंप दी है।



मौनी अमावस्या पर बलुआ घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर बैठे लोगों को हटाने के दौरान एसएचओ द्वारा एक युवक को लात मारे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सीओ सकलडीहा भी हैं। एसपी हेमंत कुटियाल ने कहा कि थानाध्यक्ष को पहले लाइन हाजिर किया था, शुरूआती जांच के बाद उसे निलंबित कर दिया है।

Next Story
Share it