Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सूर्या में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ शुभारंभ

सूर्या में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ शुभारंभ
X

विधायक जय चौबे ने किया प्रतियोगिता का उदघाटन

बच्‍चों ने विविध खेलों में किया बेहतर प्रदर्शन, हुई विविध प्रयितोगिताएं

संतकबीरनगर:सूर्या इण्‍टरनेशनल सीनियर सेकेण्‍डरी स्‍कूल में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का बुधवार को शुभारम्‍भ हुआ। इस दौरान सदर विधायक जय चौबे मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय एडिशनल अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने प्रतियोगिता का शुभारम्‍भ किया। प्रतियोगिता में बच्‍चों ने विविध खेलों में उत्‍साह के साथ भाग लिया।

सर्वप्रथम अतिथि ने दीप जलाकर तथा मां सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण करके उदघाटन कार्यक्रम का शुभारम्‍भ किया। तत्‍पश्‍चात उन्‍होने प्रतियोगिता के पूर्व विजेता रहे खिलाड़ी के हाथों में मशाल थमाया जिसे लेकर उसने पूरे खेल मैदान का एक चक्‍ककर लगाया। इसके बाद शुरु हुआ मार्च पास्‍ट का कार्यक्रम जिसमें एकेडमी के चारो हाउस के खिलाडि़यों ने बैण्‍ड की धुन पर मार्च पास्‍ट किया। एक लय और ताल में मार्च पास्‍ट करते हुए बच्‍चों को देख मन प्रफुल्लित हो रहा था। इस मार्च पास्‍ट की सलामी ली तथा गुब्‍बारे व शान्ति का प्र‍तीक कबूतर उड़ाया। एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अतिथियों को को स्‍मृति चिन्‍ह,शाल और बुके देकर उनका स्‍वागत किया। इस दौरान विविध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। इसमें 100 मीटर दौड़,खो-खो, बेडमिंटन,थ्रो बाल,रिंग थ्रो,चेस,कैरम , क्रिकेट, व अन्‍य प्रतियोगिताएं हुई।

Next Story
Share it