अराजक तत्वों ने एक चाय पान की बोगी में आग लगा दी
BY Anonymous28 Jan 2020 10:44 AM GMT

X
Anonymous28 Jan 2020 10:44 AM GMT
भदोही
भदोही शहर कोतवाली क्षेत्र के फत्तूपुर स्थित एक कालीन कंपनी के समीप बीती रात अराजक तत्वों ने एक चाय पान की बोगी में आग लगा दी बोगी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बोगी में रखा रसोई गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया सिलेंडर फटने से तेज आवाज हुई से आसपास के लोग तेज आवाज सुन पहुंचे तो देखा धू-धू कर चाय पान की भूखी जल रही थी बताया जाता है कि नया गांव निवासी लव कुश सरोज फत्तूपुर स्थित ईस्टर कालीन कंपनी के समीप चाय पान की दुकान चलाता था बीती रात अराजक तत्वों ने बोगी में आग लगा दी जिससे वह भी में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया पिछले कुछ दिनों से कोतवाली क्षेत्र में चोर उचक्के व अराजक तत्वों का आतंक काफी बढ़ गया है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी
Next Story




