Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अराजक तत्वों ने एक चाय पान की बोगी में आग लगा दी

अराजक तत्वों ने एक चाय पान की बोगी में आग लगा दी
X

भदोही

भदोही शहर कोतवाली क्षेत्र के फत्तूपुर स्थित एक कालीन कंपनी के समीप बीती रात अराजक तत्वों ने एक चाय पान की बोगी में आग लगा दी बोगी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बोगी में रखा रसोई गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया सिलेंडर फटने से तेज आवाज हुई से आसपास के लोग तेज आवाज सुन पहुंचे तो देखा धू-धू कर चाय पान की भूखी जल रही थी बताया जाता है कि नया गांव निवासी लव कुश सरोज फत्तूपुर स्थित ईस्टर कालीन कंपनी के समीप चाय पान की दुकान चलाता था बीती रात अराजक तत्वों ने बोगी में आग लगा दी जिससे वह भी में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया पिछले कुछ दिनों से कोतवाली क्षेत्र में चोर उचक्के व अराजक तत्वों का आतंक काफी बढ़ गया है।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it