भाई और भाभी के साथ मिलकर पिता ने दूधमुंहे बच्चे को मौत के घाट उतारा

लखनऊ । राजधानी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक माह के बच्चे को उसके ही पिता ने अपने भाई और भाभी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक बच्चे को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले में अभी किसी की तरफ से कोई तहररी नहीं मिली है।
यह है मामला
अर्जुनगंज नई बस्ती निवासी बीना पांडे के मुताबिक उनके पति लवलेश से उनकी शनिवार को मारपीट हुई थी।जिसके बाद लवलेश अपने गांव हैदरगढ़ बाराबंकी चले गए थे। रविवार की रात उनके पति जेठ व जेठानी ने आकर घर में सो रही बेटे को पीटकर मार दिया व उनके साथ भी मारपीट की। मारपीट के बाद बीना चोटिल बच्चे को लेकर लोहिया अस्पताल गई जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद कल पुलिस को बीना ने मामले की सूचना दी, लेकिन पुलिस द्वारा मुकदमा लिखने के लिए तहरीर मांगने पर लिखित कुछ भी नहीं दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक की मां बीना के मुताबिक बच्चा 27 दिसंबर को पैदा हुआ था।
पति पर लगा था दहेज प्रताड़ना का आरोप
पति के उपर दो साल पहले बीना ने दहेज प्रथा का मुकदमा भी दर्ज कराया था। बाद में आपसे सुलह से साथ रहने लगी थी। दरोगा सतीश मिश्रा के मुताबिक लगातार बीना से तहरीर मांगी जी रही, लेकिन कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई, ना ही घटना के समय पुलिस को कोई सूचना ही दी गई।पति पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी। वहीं बताया जा रहा है कि बीना इससे पहले दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है।




