Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एकतरफा प्यार में लड़की ने फेंका तेजाब।

एकतरफा प्यार में लड़की ने फेंका तेजाब।
X

सुमित यादव की रिपोर्ट

उन्नाव : लड़की ने एकतरफा प्यार में युवक पर फेंका तेजाब।गंभीर हालत में युवक लखनऊ में भर्ती,चल रहा इलाज।

मौरावां थाना क्षेत्र में युवक रोहित यादव पर धर्म विशेष की लड़की ने तेजाब फेंक दिया।जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया।मामला धर्म विशेष से जुड़ा होने के कारण मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

दोनो परिवारो का मकान आमने सामने है जिससे दोने में लंबे समय से संबंध होना बताया जा रहा है।

पंचायत गोनामऊ के मजरे भवानीगंज का जहाँ लड़की ने लड़के के ऊपर किया एसिड डालकर अटैक घटना लगभग रात्रि 2:30 बजे की जब रोहित पुत्र महादेव अपने बी एम सी में दूध टैंकर लोड करने के बाद सफाई कर रहा था,तभी सामने रहने वाली तैयबा पुत्री मुनीर उम्र लगभग 20 वर्ष बी एम सी पी पर आयी और तभी रोहित ने कहा कि तुम यहाँ क्या करने आई हो जाओ यहाँ से इतना कहकर रोहित अपना काम करने लगा,तभी पीछे से तैयबा ने रोहित के ऊपर एसिड फेंक दिया जिससे वह झुलस गया और छटपटाने लगा,तभी रोहित भागकर पास के चंद्रभान पाल के मकान के पास दौड़ता हुआ पंहुचा, तभी चंद्रभान पाल की पत्नी ने घर में रखा दूध रोहित के ऊपर डाला,और रोहित के साथ हुए हमले की सुचना उसके घर वालो को दी तभी पहुचे परिवार वालो ने रोहित को छटपटाता देख फ़ौरन इलाज के लिए पल्स हॉस्पिटल लखनऊ ले गए,फिर उसके बाद इसकी सूचना 112 डायल कर पुलिस को सुचना दीआज समाज किस दिशा में जा रहा है इसका अंदाज़ा इस घटना से लगाया जा सकता है कि अभी तक लड़के लड़कियों के ऊपर एसिड फेंकते थे लेकिन सायद उन्नाव में ये ऐसी पहली घटना है जिसमे लड़की ने ये कारनामा कर दिखाया।आखिर उस 20 साल की युवती में इतनी हिम्मत आयी कहा से और क्या उसके दिमाग मे चल रहा था जो रात में 2 बजे पूरी तैयारी से तेजाब के साथ आई और घटना को अंजाम दे दिया।इसको क्या कहा जाए कि लड़की ने आज हो रहे एसिड हमलों से सीख लेकर काम किया या लड़की के अंदर एक तरफा मोहब्बत का कोई मामला था।क्योकि ग्रामीणों के हिसाब से लड़की अक्सर लड़के से बात करना चाहती थीं लेकिन रोहित को ये मंजूर नही था और कई बार उसकी शिकायत भी घर वालो से की थी।अब मामला जो भी है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।फिलहाल लड़की और उसके परिजन पुलिस की गिरफ्त में है।

Next Story
Share it