Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भ्रष्टाचार के संबंध में होमगार्डो ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया

X

आज़मगढ़

होमगार्ड जिला कमांडेंट के द्वारा व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में होमगार्ड ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। होमगार्ड विभाग की जमीन स्तर पर होमगार्ड का शोषण निरंतर शासन की अपेक्षाओं को झटका बताकर भ्रष्टाचार के आकलन में डूबे हुए हैं होमगार्ड के समय पर ड्यूटी आदेश नहीं देते हैं जिसे अनुपस्थित बताकर उसे बार-बार निलंबित कारण बताओ नोटिस जिला कमांडर के माध्यम से पैसा वसूली का एक माध्यम बनाए हुए हैं और धन वसूली करके जिला कमांडेंट को खुश कर रहे हैं । जांच कराई जाए जिले में होमगार्ड किन परिस्थितियों में अनुपस्थित रहे हैं कितने लोग ड्यूटी पर आए कितने लोग को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया कितने लोगों की ड्यूटी बहाली के आदेश में कितने होमगार्डों को समय पर भुगतान किया गया इसी सब समस्याओं को लेकर होमगार्डों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।


रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it