Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को लेकर सांसद प्रवीण निषाद ने लगाया विशेष शिविर

X

सन्तकबीरनगर में सांसद प्रवीण निषाद ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की जानकारी देने के लिए कैम्प लगाया । इस दौरान उन्होंने असंगठित क्षेत्र के सैकड़ो मजदूरों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी दी और मजदूरों को योजना में राजिस्ट्रेशन कराने के लिए फार्म का वितरण कराया। सरकार की इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सरकार 3000 रुपये की मासिक पेंशन देगी। कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रवीण निषाद ने गरीबों, मजदूरों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गईं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के जरिये असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और कामगारों को पेंशन का लाभ मिलेगा। इसके आलवा सरकार की अन्य योजनाओं के जरिये दुर्घटना होने पर मजदूरों के परिवारों को आर्थिक मदद की जाएगी।

ऐसे करें नामांकन

योजना के अन्तर्गत 18-40 आयु वर्ग के असंगठित क्षेत्र के कर्मकार जिनकी मासिक आय पन्द्रह हजार से कम हो वो नामांकन कर सकते है। ऐसे सभी श्रमिक जनपद में स्थापित अधिकृत जन सुविधा केन्द्र (सीएससी) एवं अन्य जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से नामांकन कर सकते है। श्रमिक अपना आधार कार्ड, बचत खाता की पासबुक की छाया प्रति ले कर जाये, योजना के अन्तर्गत नामांकन हेतु प्रथम सदस्यता शुक्ल नगद (55-200 रुपये आयु के आधार पर) जमा कर उक्त योजना में नामांकन करा सकते है।


Next Story
Share it