ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के प्रबंध निदेशक ने की कारोबार की समीक्षा

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मुकेश कुमार जैन की अध्यक्षता में कल देर शाम बैंक के अधिकारियों कर्मचारियों की एक बैठक शहर के होटल क्लार्क्स में आयोजित की गई। बैठक में 31दिसम्बर 2019 को समाप्त तिमाही के बैंक मंडल के कारोबार की समीक्षा की गई। 31 दिसंबर को बैंक का कुल कारोबार 4.02 करोड़ रुपए रहा जिसमें जमा रू. 2.31 लाख करोड़ एवं ऋण 1.71 लाख करोड़ था। बैंक का शुद्ध लाभ ₹440 रहा एवं शुद्ध एनपीए 5.98% था समीक्षा बैठक में मंडल प्रमुख श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव, उप महाप्रबंधक द्वारा बैंक रिटेल एवं एमएसएमई के विभिन्न ऋण उत्पादों तथा डिजिटल बैंकिंग के क्ष्रेत्र में बैंक के नवोन्मेषी उत्पादों की जानकारी दी गई।
स्वागत भाषण श्री अजय द्विवेदी, सहायक महाप्रबंधक व धन्यवाद ज्ञापन अमरजीत सिंह, मुख्य प्रबंधक द्वारा प्रस्तुत किया गया
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी




