Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बीटीसी एवं बीएड के छात्रों द्वारा चलाया जा रहा पोस्टर वार अभियान

बीटीसी एवं बीएड के छात्रों द्वारा चलाया जा रहा पोस्टर वार अभियान
X

आजमगढ़

न्यायालय में लम्बित प्रशिक्षुओं के भर्ती प्रक्रिया को लेकर संयुक्त बीटीसी प्रशिक्षु मोर्चा एवं बीएड लीगल टीम द्वारा सोमवार को कुंवर सिंह उद्यान में बैठक हुई। जिसमे बीटीसी एवं बीएड के छात्रों द्वारा चलाये जा रहे पोस्टर वार अभियान को व्यापक पैमाने पर गति देने की रणनीति तैयार किया गया। मोर्चा जिलाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में चल रही 69 हजार शिक्षक भर्ती की परीक्षा हुए एक वर्ष बीत गये। जिसका अभी तक न उत्तर माला जारी हो सका है और न ही परिणाम घोषित किया गया। बेसिक शिक्षा की व्यवस्था खस्ताहाल है। शिक्षामित्रों का समायोजन सर्वोच्च न्यायालय से रद्द होने के बाद न्यायालय ने सरकार को आदेश दिया था कि रिक्त पदों पर जल्द भर्ती की जाय। उक्त आदेश के आलोक में 68500 शिक्षक भर्ती पूरी हो चुकी है। वहीं एक दूसरी 69 हजार शिक्षक भर्ती न्यायालय में लम्बित है। आगे श्री सिंह ने कहाकि न्यायालय में सरकार को अपना पक्ष महाधिवक्ता द्वारा रखा जाना है। पिछली 24 सुनवाईयों में महाधिवक्ता का मात्र 4 बार ही उपस्थित होना, दर्शाता है कि सरकार इस भर्ती पर गंभीर नहीं है बल्कि टाल-मटोल कर युवाओ को धोखे में रखना चाहती है।

मोर्चा के उपाध्यक्ष शुभम पांडेय ने कहा कि 150 अंकों की परीक्षा में सामान्य अभ्यर्थियों को 97 अंक वहीं अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 90 अंक प्राप्त करने की स्थिति में आगे की प्रक्रिया में शामिल होने का निर्देश शासन द्वारा दिया जाता है। इस पर शिक्षामित्रों को कड़ी आपत्ति है कि यह अंक काफी ज्यादा है। उक्त भर्ती में शामिल 4.10 लाख अभ्यर्थी परिणाम के इंतजार में है। ऐसे में सरकार प्रभावी पैरवी करके योग्यता के साथ न्याय करें, सरकार का ध्यान अपनी मांगों की ओर आकर्षित करने हेतु बीटीसी एवं बीएड के छात्रों ने विभिन्न स्थानों पर पोस्टर वार नाम से अभियान चला रखा है। जिसको लेकर मोर्चा के साथियों द्वारा आगामी रणनीति तैयार किया गया। इस दौरान अम्बेश मिश्रा, कृष्ण प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह नीरज, शुभम पांडेय, हिमांशु सिंह, कल्पना मिश्रा, सतीश पाण्डेय, कल्पना सिंह, रामाशीष यादव, विमल कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it