14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत कराये गये विभिन्न कार्याें का लोकार्पण

आजमगढ़
71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में नगर पालिका/नगर पंचायतों में 14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत कराये गये विभिन्न कार्याें का लोकार्पण किया गया।
उन्होने बताया कि नगर पालिका आजमगढ़ में 07 कार्य धनराशि 71.35 लाख, नगर पालिका मुबारकपुर में 06 कार्य धनराशि 116.91 लाख, नगर पंचायत महराजगंज में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत वार्ड नम्बर 06 रविदास नगर में 10 सीटेड सामुदायिक शौचालय, नगर पंचायत सरायमीर में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अन्तर्गत वार्ड नं0 04 हाबू खां नंदाव मोड़ सरायमीर में निर्माण कार्य, नगर पंचायत कटघर लालगंज में पं0 दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत वार्ड नं0 2 हनुमानगढ़ में स्थित रामलीला मैदान की चहारदीवारी, गेट एवं परिसर में इण्टरलाकिंग का निर्माण कार्य, नगर पंचायत मेंहनगर में अवस्थापना विकास निधि के अन्तर्गत वार्ड नं0 5 गाॅधी नगर में संग्राम चौहान के खेत से लाखमिनिया भीटा तक कवर सहित नाला के निर्माण कार्य, नगर पंचायत बिलरियागंज में अवस्थापना विकास निधि के अन्तर्गत वार्ड नं0 4 कासिमगंज में लोनिवि मुख्य मार्ग से अरशद के घर तक इण्टरलाकिंग के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विकास खण्डों के 12 गौशाला, 92 आंगनवाड़ी, विकास खण्ड अहिरौला में 01 प्रेरणा कैन्टीन, कोयलसा में 01 प्रेरणा कैन्टीन, महराजगंज में 01 प्रेरणा कैन्टीन, पल्हना में 01 प्रेरणा कैन्टीन, पवई में 01 प्रेरणा कैन्टीन तथा विकास भवन आजमगढ़ में 01, इस प्रकार कुल 06 प्रेरणा कैन्टीन का लोकार्पण किया गया। इसी क्रम में विभिन्न विकास खण्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 49 आवास तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 1058 आवासों का गृह प्रवेश कराया गया तथा विभिन्न विकास खण्डों में 141 नर्सरी का शुभारम्भ किया गया। इसी के साथ ही एनआरएलएम के अन्तर्गत विकास खण्ड लालगंज में 01, ठेकमा में 01 सीएलएफ वर्क शेड, विभिन्न विकास खण्डों में 103 सामुदायिक शौचालय, 39 पंचायत भवन तथा विकास खण्ड हरैया में 01, मेंहनगर में 02, मिर्जापुर में 01, मुहम्मदपुर में 02, पवई में 01, सठियांव में 01, इस प्रकार कुल 08 अन्त्येष्टि स्थल का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, पीओ डूडा अरविन्द कुमार पाण्डेय, अध्यक्ष नगर पालिका आजमगढ़ श्रीमती शीला श्रीवास्तव सहित नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़




