बहोरनपुर नरौली में लगा दो दिवसीय बूढ़े बाबा का मेल।

मुरादाबाद बिलारी। तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली में दो दिवसीय बूढ़े बाबा के मेले में दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने बूढ़े बाबा के थान पर प्रसाद चढ़ाकर चर्म रोग से मुक्ति की कामना की तथा तालाब में स्नान कर स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। बच्चों ने झूले चार्ट पकड़ो का लुफ्त उठाया।
सोमवार को दो दिवसीय बूढ़े बाबा के मेले का समापन दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने बूढ़े बाबा के थान पर सात प्रकार के अनाजों का प्रसाद चढ़ाकर चर्म रोग से मुक्ति की प्रार्थना के साथ हुआ। गांव के ही वयोवृद्ध प्रेमपाल सिंह राघव ने बताया कि इस तालाब में स्नान कर सात प्रकार के अनाज के रूप में प्रसाद चढ़ाने से चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है और स्वास्थ्य लाभ भी होता है। उन्होंने बताया कि इस तालाब की विशेषता है कि किसी भी मौसम में कभी भी इस तालाब का पानी नहीं सूखता ।बड़ी दूर दूर से श्रद्धालु यहां आकर स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। मेले में हर वर्ग के महिला पुरुष व बच्चों ने बूढ़े बाबा के थान पर प्रसाद चढ़ाकर स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ मेले में लगी दुकानों से जमकर खरीदारी की। तो वहीं बच्चों ने भी जंपिंग रिंग का लुफ्त उठाया। महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन का सामान खरीद चाट पकौड़ी का लुफ्त उठाया। मेले की व्यवस्था में लगे पूर्व प्रधान चंद्र प्रताप सिंह, गजेंद्र सिंह, समाजसेवी विजय पाल सिंह राघव ने बताया कि दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां जलपान तथा ठहरने की उचित व्यवस्था रहती है।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद




