Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नायब तहसीलदार ने घर घर जाकर शौचालयों की जाँच की, शौचालय सुचारु हालात में मिले

नायब तहसीलदार ने घर घर जाकर शौचालयों की जाँच की, शौचालय सुचारु हालात में मिले
X

मुरादाबाद बिलारी। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम खंडुआ में एसडीएम सदर के निर्देश पर नायब तहसीलदार प्रियंका जायसवाल टीम के साथ पहुँची और घर घर जाकर शौचालयों की जाँच की।

सोमवार की सुबह टीम खंडवा गाँव पहुँची। जहाँ पर ग्राम प्रधान और सचिव फिरोज आलम ने तहसीलदार के साथ गाँव का भ्रमण कराया। तहसीलदार ने बताया कि गांवों में कुल 492 शौचालयों की सूची है। जिन्हें गाँव घर घर जाकर देखा गया है ।सभी शौचालय सुचारु हालात में मिले। नायब तहसीलदार प्रियंका जायसवाल ने ग्रामीणों से बात की। उन्होंने बताया कि उनके शौचालय सही ढंग से बने हुए हैं और चालू हालत में है। एक दो शौचालय के गेट टूटे हुए थे। जिन्हें तत्काल ही मरम्मत के निर्देश दिए गए। नायब तहसीलदार के साथ सदर कानूनगो अमरपाल सिंह,कानूनगो अनवर अहमद, नगर के लेखपाल उदयभान सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it