पुलिस की वर्दी पहन लड़कियों को किया अगवा, किया सामूहिक दुष्कर्म

संभल के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति की दो बेटियों को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। रविवार की सुबह थाने पहुंचे पीड़ित परिवार ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया और कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने छेड़छाड़ व मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है जबकि पीड़ित परिवार का कहना है कि शनिवार की देर रात को पुलिस की वर्दी पहने कुछ बदमाश उनके घर में घुसे थे। उन्होंने शराब तस्करी का आरोप लगाते हुए पहले घर में शराब के नाम पर तलाशी की और उसके बाद पीड़ित पिता और उसकी दो बेटियों को गाड़ी में बिठा कर गांव के बाहरी छोर पर ले गए। जहां बदमाशों ने दोनों युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
यह भी चर्चा का विषय है कि अब बदमाश पुलिस की वर्दी को अपराध करने के लिए उपयोग करने लगे हैं। पिछले सप्ताह भी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। विरोध करने पर मारपीट की गई थी। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पीड़ित परिवार ने तहरीर दे कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की थी। इस घटनाक्रम के कुछ दिन बाद ही पुलिस की वर्दी में किए गए इस अपराध ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।




