राम नगरी अयोध्या में भी 71वें गणतंत्र दिवस की मची रही धूम

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में 71वें गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही हर्ष के साथ मनाया गया। सरकारी फर्म संस्थान व निजी जगहो पर सुबह ही ध्वजारोहण व राष्ट्र गान के साथ ही अमर शहीदों व महापुरुषों को नमन करते हुए गणतंत्र दिवस की महत्ता पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला गया।
इसी क्रम में रामघाट स्थित मा. काशीराम कमपोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इससे पूर्व बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किये गए। सभी बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया। इस दौरान सभी अध्यापकगण व शिक्षा समिति के लोग शामिल रहे व अंत में मिष्ठान का वितरण किया गया।
वही दूसरी ओर श्री योगिराज संस्कृति श्रीराम पीजी कालेज रामघाट के संरक्षक महंत रामकरन दास, प्रबंधक राम आसरे मिश्र ने सुबह ध्वजारोहण किया। इस दौरान बच्चों ने काव्य पाठ अंताक्षरी व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यहां पर सभी बच्चों व छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य विष्णु धर दूबे, शिक्षक पुरुषोत्तम तिवारी, श्री कृष्ण मिश्रा, शकुंतला पांडेय, करुणा पांडेय, परसुराम पांडेय, धनंजय मिश्रा व राम गरीब सहित सभी छात्रगण शामिल रहे।
नयाघाट श्री सरयू नगर कालोनी विकास समिति के अध्यक्ष अवधेश सिंह व संरक्षक एसएन बागी द्वारा भी ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस व समिति का प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल रहे। जबकि हनुमानगढ़ी निकट हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के महामंत्री डॉक्टर सम्राट अशोक मौर्य द्वारा श्रृंगार हॉट में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया। इसके साथ ही अन्य जगहो पर भी गणतंत्र दिवस की धूम मची रही।




