Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

छह वर्षीया बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना से नाराज नारी शक्ति संस्थान ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

छह वर्षीया बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना से नाराज नारी शक्ति संस्थान ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा
X

आजमगढ़

जीयनपुर थानांतर्गत छह वर्षीया बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना से नाराज नारी शक्ति संस्थान ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मासूम को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा। नारी शक्ति के आक्रोश को देखते हुए एसपी ने तत्काल महिला पुलिस व संस्थान सदस्यों की संयुक्त टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिए है। सौंपे गये ज्ञापन में नारी शक्ति संस्थान की सचिव डा पूनम तिवारी ने कहा कि छह वर्षीया मासूम को उसके घर से अगवा कर बदमाशों ने दुष्कर्म जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। घटना के 48 घंटे उपरांत भी अभी तक पुलिस दोषियों की तलाश में ही जुटी हुई हैं जबकि अपराधी का पुलिस की पकड़ से अब तक दूर होना व्यवस्था के लिए चुनौती प्रतीत हो रहा है। जनपद में बढ़ते बलात्कार और यौन उत्पीड़न की घटनाओं से आधी-आबादी खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है, जिससे नारी शक्ति संस्थान बेहद आहत व आक्रोशित है। वहीं डा0 मनीषा मिश्रा ने कहाकि जनपद में इसके पूर्व भी कई नाबालिक मासूम बच्चियां के साथ आये दिन अगवा कर दुष्कर्म की घटनाएं घटित हुई है, पुलिस ऐसे धिनौने कार्य को अंजाम देने वालो को चिन्हित करने और घटनाआें पर अंकुश लगाने में विफल रही है, जिसका लाभ उठाकर अपराधियों के हौसले बुलंद है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। संस्थान ने दो दिन के अंदर दुष्कर्म की घटना का खुलासा करने के साथ ही दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर एसपी को अल्टीमेटम दिया। इस अवसर पर आभा अग्रवाल, रश्मि डालमिया, दीपशिखा पांडेय, किरण यादव, पूनम जसपाल सिंह, सुधा तिवारी, उमा प्रजापति, ममता शर्मा, अमिता श्रीवास्तव, डा0 नेहा दुबे, सिम्मी भाटिया आदि शामिल रही।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़



Next Story
Share it