Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो की चपेट में आने से साइकिल सवार बृद्ध की,मौत

तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो की चपेट में आने से साइकिल सवार बृद्ध की,मौत
X

दुर्घटना से क्रुद्ध ग्रामीणों ने एक घण्टे तक गाजीपुर-वाराणसी मार्ग रखा अवरुद्ध

वाराणसी/चौबेपुर

चौबेपुर थाना क्षेत्र के ब्रम्ह बाबा के पास सड़क पार करते समय साइकिल सवार बृद्ध को तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी धक्का मारती भाग निकली।काफी दूर छिटक कर गिरने से बृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी।घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया।बाद में थानाध्यक्ष चौबेपुर मनोज कुमार के समझाने बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गौरा उपरवार गांव निवासी रामाश्रय विश्वकर्मा उम्र 67 वर्ष साइकिल से चौबेपुर बाजार गये थे।लौटते समय अचानक गाजीपुर से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो के चपेट में आ गए साइकिल सहित रामाश्रय विश्वकर्मा काफी दूर छिटक कर गिर पड़े। जहाँ उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।घटना की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण जुट गए। और वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष चौबेपुर मनोज कुमार ने शव को कब्जे में लेकर दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया।इधर परिजन व गांव वालों ने मुआवजे की मांग व सड़क के नीचे समपार बनाने की मांग करने लगे। लगभग एक घण्टे बाद किसी तरह समझाने पर जाम समाप्त हुआ।मौके पर पहुचे ग्रामीणों का कहना था कि इस जगह पर आए दिन दुर्घटना हो रही है।इसी रास्ते लोग मुर्दा भी लेकर गंगा घाट जाते है।सड़क बनते समय भी समपार की मांग की गयीं थी।ध्यान नही दिया गया।जिससे दुर्घटना बढ़ गयी।ग्रामीणों ने कहा अगर प्रशासन समपार न बनवाया तो आने वाले समय मे प्रदेश सरकार के मंत्रियों का घेराव किया जाएगा।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it