श्री हरीशचंद्र पी. जी. कालेज में अराजकतत्वों द्वारा मूर्ति तोड़ने की विरोध में मुख्य द्वार पर छात्रों का धरना

वाराणसी
आपको बतादे कि 25-01-2020 को महाविद्यालय परिसर भारतेंदु बाबू हरिशचंद्र जी की बगिया में अब यही देखना बाकी था भारतेन्दु हरिश्चंद्र जी की मूर्ति को अराजकतत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है। जबकि 2017 में मूर्ति की स्थापना एवं अनावरण मौजूदा सरकार में मंत्री माननीय डॉ. नीलकंठ तिवारी जी के द्वारा हुआ था। आज ये दिन देखने को रह गया है । कही ऐसा तो नही हरिश्चन्द्र की बगिया के द्वारा गलत फैसला तो नही ले लिया गया l या महाविद्यालय प्रशासन के सहयोग से अराजक तत्वों ने किसी बड़े विवाद का रूप देना चाहा है!
या महाविद्यालय की स्थिति को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की तरह सवेंदनशील करने का प्रयास तो नही।
रात्रि में महाविद्यालय परिसर में अराजकतत्वों का प्रवेश करना यह प्रथम दृष्टिया लगता है यह उस महाविद्यालय की सललिप्ता व सरंक्षण को दर्शाता है
25-01-2020 को छात्रो द्वारा प्राचार्य जी को इस सन्दर्भ में ज्ञापन भी सौपा गया था लेकिन उनके द्वारा भी कोई प्रतिक्रिया इस विषय को लेकर देखने को नही मिला जबकि उन्होंने कहा था हम इसकी जांच करेंगे CCTV फुटेज को भी देखेंगे,और भारतेंदु जी की प्रतिमा 48 घंटे के अंदर लगवा देंगे । लेकिन अभी तक महाविद्यालय प्रशासन द्वारा ऐसा कुछ सम्भव नही हो पाया है।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी




