बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं

अधिकारियों ने अलीगंज क्षेत्र में कसा शिकंजा सुबह 6:00 बजे मारी दबिश
लखनऊ : मौके पर पहुंचे कई बड़े अधिकारी एसीएके लाल शर्मा एक्सियन आरके मिश्रा एसडीओ अलीगंज दिनेश कुमार जेइ निराला नगर विकास मिश्रा अलीगंज जेइ पीयूष मौर्य महानगर एसडीओ संदीप सिंह महानगर जेइ संदीप यादव और मौके पर कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे , अलीगंज बड़ा चांदगंज क्षेत्र में लखनऊ की सबसे बड़ी पकड़ी गई बिजली चोरी ।
10 साल से डायरेक्ट मेन पीवीसी लाइन काट कर चला रहे थे चार मंजिल का हॉस्टल और मकान किराए पर चला रहे थे।
मकान नंबर531/32 स्वर्गीय सूरज नारायण वर्मा पुत्र अजीत वर्मा अरुण वर्मा की मकान में पकड़ी गई । लखनऊ की सबसे बड़ी बिजली चोरी मौके पर चोरों ने दरवाजा नहीं खोला अधिकारी ने मौके पर सीढ़ी लगाकर चिकिंग की मौके पर पकड़ी गई चोरी, डायरेक्ट में पीवीसी लाइन काट के चला रहे थे हॉस्टल और मकान ।
अधिकारी ने मौके पर तुरंत कनेक्शन काट दिया और उचित कार्रवाई की जा रही है ।।




