कानपुर: तिरंगा यात्रा में दो गुटों में टकराव फूटे बम, मच गई भगदड़
BY Anonymous27 Jan 2020 2:28 AM GMT

X
Anonymous27 Jan 2020 2:28 AM GMT
कानपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी ए ब्लॉक से इलाकाई लोगों ने झंडारोहण किया। इसके बाद तिरंगा यात्रा ( वाहन रैली) निकलनी थी।
जैसे ही लोग गाड़ी से आगे बढ़े। तभी बर्रा से आ रही वाहन रैली सामने आ गई। रास्ता घिरने से पहले निकलने को लेकर गाली गलौज के बाद दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया।
इसी बीच कुछ लोगों ने सुतली बम और दईमार फोड़ दिए। इससे लोगों भगदड़ मच गई। मारपीट में कुछ लोगों के सिर भी फटे हैं। घटना की सूचना कंट्रोल रूम पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को देख यात्रा में शामिल लोग भाग निकले। पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा और पाँच बाइकें बरामद की।
Next Story




