Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ कारागार में माँ का आँचल जनता सेवा समिति द्वारा बीमार बंदियो को आवश्यक सामग्री वितरित की गई

लखनऊ कारागार में माँ का आँचल जनता सेवा समिति द्वारा बीमार बंदियो को आवश्यक सामग्री वितरित की गई
X

लखनऊ : आज गणतन्त्र दिवस पर माँ का आँचल जनता सेवा समिति द्वारा जिला करागार, लखनऊ में कैदियों एवं बच्चों के साथ गंणतंत्र उत्सव मानाया गया। कारागार में अवस्थित चिकित्सालय में जाकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे कैदियों को राहत सामग्री वितरित की गयी। बच्चों को पठन-पाठन सामग्री जैसे कॉपी, पेंसिल, कलरबुक, चॉकलेट एवं बिस्कुट आदि सामग्री दी गयी। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार एवं आयोजन के विशिष्ट अतिथि राकेश यादव ने जेल कैदियों की सुख-सुविधाओं व सुरक्षा पर अपने विचार रखे।

जेल अधीक्षक पी.एन. पाण्डेय ने संस्था द्वारा किये गये कार्य की सराहना की। जिला बार लखनऊ के वर्तमान महामंत्री संजीव पाण्डेय ने आकर कैदियों की समस्याओं को सुना साथ ही नये निवर्चित महामंत्री जितेन्द्र सिंह जीतू ने अपने विचार रखे ।

इनके अतिरिक्त संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता फैसल हुसैन ने कहा की सभी वर्ग के लोगों को कैदियों की मदद करनी चाहिए ।साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व उपाध्यक्ष लखनऊ बार सत्येनदा् सिंह ने अपने विचार रखे साथ ही अधिवक्ता दीपक सिंह अपने विचार रखे।


Next Story
Share it