गौरव चंदेल मर्डर केस : 20 दिन बाद पहला आरोपी पुलिस ने दबोचा
BY Anonymous26 Jan 2020 12:39 PM GMT

X
Anonymous26 Jan 2020 12:39 PM GMT
ग्रेटर नोएडा में गौरव चंदेल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नोएडा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. नोएडा पुलिस और हापुड़ पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी और एक निजी कंपनी में क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव चंदेल की 7 जनवरी को उनके घर के पास ही लूट के बाद हत्या कर दी गई थी. शक है कि हत्यारे कारजेकर्स गिरोह के सदस्य थे, जिन्होंने पुलिस के वेश में सोमवार रात परथला चौक के पास गौरव को रोका हो. गौरव गुरुग्राम के उद्योग विहार स्थित अपने ऑफिस से गौर सिटी स्थित घर लौट रहे थे
Next Story




