Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद बिलारी चरस समेत एक दबोचा, जेल भेजा गया

मुरादाबाद बिलारी चरस समेत एक दबोचा, जेल भेजा गया
X

बिलारी। नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी चौकी नगर बिलारी महेश कुमार सिंह ने आरोपित अकरम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मोहल्ला अंसारियान बिलारी को 440 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बताया कि युवाओं को नशे की दुनिया में धकेल कर उनका जीवन बर्बाद करने वालों की पुलिस को तलाश है जिस किसी को नशे के कारोबारियों की जानकारी हो वह हमें बताएं।..

... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it