अमन की राह से बनता है विकास का रास्ता - एसडीएम लोनी

ऑटो इकाई को जल्द लोनी में 3 ऑटो स्टैंड का दिया आश्वासन
71वे गणतंत्र दिवस पर ख़िदमत ए अवाम का शिक्षा पर ज़ोर
लोनी - सक्रिय सामाजिक संगठन ख़िदमत ए अवाम युवा समिति की ऑटो इकाई द्वारा 71वे गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लोनी उपजिलाधिकारी, लोनी तहसीलदार, लोनी रजिस्ट्रार,एसएचओ लोनी सहित ख़िदमत ए अवाम युवा समिति के पदाधिकारियों, ऑटो इकाई के पदाधिकारियों,ऑटोचालको व लोनी के अन्य जिम्मेदार लोगों ने शिरकत की।
इस महत्वपूर्ण मौके पर लोनी उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम ने तमाम मौजूद लोगों के सामने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और ख़िदमत ए अवाम युवा समिति ऑटो यूनियन के आयोजन की सराहना की।
उन्होंने आपसी सौहार्द पर ज़ोर देते हुए कहा अमन की राह से ही विकास का रास्ता मिलता है इसलिए लोनी की तमाम अवाम अमन का साथ ना छोड़ें और लोनी के विकास में हरमुमकिन भूमिका दें साथ ही ऑटो यूनियन की माँग पर उन्होंने कहा जल्द लोनी में 3 ऑटो स्टैंड बनेंगे ताकि ऑटोचालको व यात्रियों को किसी भी मुश्किल से बचा जा सके।
ख़िदमत ए अवाम युवा समिति के अध्यक्ष मार्टिन फैसल ने समिति की विचारधारा,पिछले 5 सालों के समाज,देश हित के कार्यो पर प्रकाश डाला व ऑटो यूनियन की तमाम सक्रियताओं को भी खूब सराहा साथ ही उन्होंने बताया लोनी के युवाओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा से दुनिया को अवगत कराने व मुल्क का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने का जज़्बा व हुनर दोनों है बस उनके लिए जरूरी मौकों को आसान किया जाये।
ख़िदमत ए अवाम युवा समिति के महासचिव नौशाद सैफी,सचिव मौ अहमद,सचिव सलमान मंसूरी ने शिक्षा व समाज की रोजमर्रा की तमाम बुनियादी जरूरतों के बारे में जागरूक किया साथ ही आश्वस्त किया समिति का एक एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता निश्वार्थ हमेशा उनके साथ है जिसपर पिछले 5 सालों से कार्य जारी है।
ख़िदमत ए अवाम ऑटो यूनियन के अध्यक्ष शानू खान व महासचिव मौ रिज़वान ने ऑटोचालको की बुनियादी जरूरतों पर बात की और उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया साथ ही भरोसा दिलाया ऑटो यूनियन तमाम ऑटोचालकों के लिए हरमुमकिन सहूलियत पहुंचाने का प्रयास करेगी बस सभी नियम कानून के दायरे में अपने कार्य करें उन्होंने ऑटो यूनियन के बनने से आये सकारात्मक बदलावो पर भी प्रकाश डाला
मौके पर इनके अलावा समिति के सभी जिम्मेदार पदाधिकारी व ऑटो चालक व सैकड़ो साथी शामिल रहे।




