Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मदरसे में तिरंगा फहराकर धर्मगुरु ने दिया सौहार्द का संदेश

मदरसे में तिरंगा फहराकर धर्मगुरु ने दिया सौहार्द का संदेश
X

लखनऊ. आज देश भर में गणतंत्र दिवस की धूम है. इसी कड़ी में रविवार को राजधानी लखनऊ के सभी सरकारी और प्राइवेट मदरसों में धर्मगुरुओं ने ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही देश भक्ति और आपसी भाईचारे एवं सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया. सभी ने हम सब एक हैं के नारे के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए.

गणतंत्र दिवस के मौके पर अफसर भी मदरसों में ध्वजारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. वहीं दारुल उलूम फिरंगी महल में मौलाना खालिद रशीद ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाया. इस मौके पर बोलते हुए फरंगी महली ने कहा कि देश में अमन चैन से लोग रहे और कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश आजादी का जश्न मनाता रहे.

सके साथ ही देश भक्ति और आपसी भाईचारे एवं सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया. सभी ने हम सब एक हैं के नारे के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए. इस दौरान ऐशबाग ईदगाह से निकाली गई तिरंगा यात्रा में बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे. शहर भर में सड़कों पर घूमघूम कर बच्चों नें प्रभात फेरी निकाली.

Next Story
Share it