Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

तिरंगा फहराने को लेकर भिड़े कांग्रेसी नेता, जमकर चले थप्पड़-घूंसे

तिरंगा फहराने को लेकर भिड़े कांग्रेसी नेता, जमकर चले थप्पड़-घूंसे
X

71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश में सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी के लिए स्थिति उस समय शर्मसार हो गई जब झंडारोहण के दौरान पार्टी के दो नेता आपस में भिड़ गए.

मामला इंदौर का है जहां पर पार्टी ऑफिस में झंडारोहण का कार्यक्रम चल रहा था और इस बीच कांग्रेस के 2 नेता आपस में ही भिड़ गए. दोनों नेता एक-दूसरे पर थप्पड़ और घूंसे मारने लगे.

कांग्रेस नेताओं देवेंद्र सिंह यादव और चंदु कुंजीर के बीच जमकर थप्पड़ और घूंसे चलने लगे. हालांकि अचानक मारपीट होने से वहां मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन झगड़े को सुलझाने की कोशिश करने लगे.


इस बीच वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने कांग्रेस के दोनों नेताओं को अलग-अलग किया और स्थिति को नियंत्रण में लेकर आए. झंडारोहण के दौरान कांग्रेस के ऑफिस में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Story
Share it