Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कोहरे का कहर : बागपत में कोहरे के कारण भिड़े 25 वाहन, 35 लोग घायल

कोहरे का कहर : बागपत में कोहरे के कारण भिड़े 25 वाहन, 35 लोग घायल
X

बागपत, । पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भयंकर ठंड में कोहरे का कहर चारों ओर दिख रहा है। ऐसे में शानदार सड़क पर वाहन चालकों का जरा सा भी लापरवाह होना भी भारी पड़ रहा है। बागपत के खेकड़ा में रविवार ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर घना कोहरा होने के कारण एक के बाद एक 25 वाहन आपस में भिड़ते चले गए।

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस पर आज हादसे के बाद वाहनों में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना से वाहनों में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वाहन से बाहर निकले दो युवक ट्रक की चपेट में आने से भी बाल बाल बचे। सूचना मिलने पर बागपत पुलिस पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले कुछ वाहन निकल गए जबकि कुछ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। हादसों में हादसे में 35 लोग घायल हो गए। इनमें महिलाएं तथा बच्चे भी हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

घायल सूरज ने बताया कि मोदीपुरम से गुजरात गांधीनगर जा रहा था। आगे दौड़ रहे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर आगे वाहन से हुई। ट्रक से बचने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुआ। दुर्घटना में महेश, सूरज, मुरादनगर से देवव्रत, संजय, सोनू, उषा समेत दर्जनों लोगों को चोट लगी। पहुंचे एनएचएआई कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को एक तरफ कराकर आवागमन सुचारू कराया।

एसआइ संजीव कुमार ने बताया कि घायल होने वालों में विकास शर्मा, नरेश अग्रवाल राकेश फरीदाबाद से खाटू श्याम जा रहे थे। कार में राकेश की पत्नी रंजना और नरेश की पत्नी आशा भी थी। सूरज व महेश निवासी मोदीपुरम बोलेरो में सवार होकर गुजरात के गांधीनगर जा रहे थे। मुरादनगर के देवव्रत चौधरी संजय व सोनू मुरादनगर से हरियाणा के सिरसा जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक 35 लोग घायल हुए हैं। कुछ को उपचार के बाद छुटटी दे दी गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों का साइड में कराया, जिसके बाद यातायात का संचालन सुचारु हुआ। एसआई संजीव शर्मा का कहना है कि तेज रफ्तार ट्रक के कारण हादसा हुआ। हादसा उस समय हुआ जब तेज गति से चल रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिसके बाद उसके पीछे चल रहे ट्रक और कारें भिड़ती चली गईं। घायलों का अस्पताल में इलाज कराया। कुछ घायल खुद की इलाज को हरियाणा चले गए।

Next Story
Share it