Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ - ऑनलाइन ठगी का धंधा चलाने वाले दो ईनामी साईबर अपराधी गिरफ्तार

आजमगढ़ -  ऑनलाइन ठगी का धंधा चलाने वाले दो ईनामी साईबर अपराधी गिरफ्तार
X

आजमगढ़

आजमगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जब नोएडा से कॉल सेंटर की आड़ में ऑनलाइन ठगी का धंधा चलाने वाले 25-25 हजार के दो ईनामी साईबर अपराधी गिरफ्तार किये गए व अपराध में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण बरामद हुए। एक अन्य फरार होने में कामयाब रहा। उसके बिहार में भागने की बात कही जा रही है। एसपी ने अपने कार्यालय में मीडिया के सामने घटनाक्रम का खुलासा किया। एसपी के अनुसार आजमगढ़ में ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई गयी थी जिसकी तफ्तीश में इस नेटवर्क का पता चला। इसी के आधार पर जाल बिछा कर आजमगढ़ से नोएडा गयी टीम ने कार्रवाई की। गिरफ्तार में दोनों नोएडा के निवासी हैं जिनमें से एक बिहार का मूल निवासी है। ये गिरोह बड़ी कंपनियों से ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों का डाटा कम्पनी के साईट से हैक कर लेते थे, फिर कस्टमर को कॉल कर खरीदारी को लेकर लकी ड्रा के विजेता होने का लालच दे कर जाल में फंसाते थे। इस गिरोह में किराए पर अकाउंट देने वाले, सिम का इस्तेमाल करने वाले से लेकर कॉल करने वाले तक होते हैं। ऑनलाइन ठग गिरोह के नोएडा ऑफिस से सुधीर मेहतो पुत्र अवधेश मेहतो निवासी आर सी 59 सेकेण्ड फ्लोर गली न0 4 प्रकाश नगर खोडा कालोनी थाना इन्द्रपुरम जनपद गाजीयाबाद व मूल पता ग्राम मलमा थाना अस्थामा जिला नालन्दा बिहार राज्य व कप्तान सिहं पुत्र विजय कुमार ग्राम फूलपुर खण्डेरा गिरिराजपुर थाना जारचा तहसील दादरी जनपद गौतमबुध्द नगर को पकड़ा गया।मौके से 6 कम्प्युटर 15 सिम किट 9 मोबाइल 2 एटीएम कार्ड 1 आधार कार्ड 1 इसीएचएस कार्ड व 2 डायरी आनलाइन शॉपिंग से सम्बन्धित डाटा लगभग 100 पेज व रिज्युम लगभग 100 पेज बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्तियो से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि दोनो इस समय पुलिस से छिपकर ऑनलाइन शापिंग के नाम पर ठगी करने का यह ऑफिस चला रहे थे। आफिस से बरामद मोबाइल से नाम बदल.बदल कर बरामद डेटा पर काल करके लोगो से ऑनलाइन शापिंग करने पर लकी ड्रा में नाम आने का लालच देते हैं। प्राइमरी जीएसटी व एनओसी के नाम पर फर्जी नाम पते पर खोले गये जो हमे हमारे दोस्त व इस ऑफिस मे पार्टनर प्रदीप कुमार पुत्र सुखलाल निवासी परसीया रसड़ा जनपद बलिया मो0नं0 9648578020 द्वारा प्रदान किये जाते है और ऑनलाइन शॉपिंग का यह डेटा प्रदीप ही हमारे वाट्सएप्प पर भेजते है। हमारे कम्प्युटर मे ऑनलाइन शॉपिंग का अनाधिकृत डेटा मौजुद है हमलोग इससे पूर्व 2018 में मयुर विहार फेज फस्ट मे चला रहे थे जिसे आप लोग द्वारा हमारे ऑफिस से बरामद किया था। इन डायरी मे हमलोग कस्टमर का हिसाब लिखते है । मु0अ0सं0 38ध्19 थाना पवई जनपद आजमगढ के बारे मे कड़ाई से पूछताछ मे सुधीर महतो व कप्तान सिहं ने बताया कि मयूर विहार दिल्ली मे वीर सिंह प्रदीप कुमार अरुण पाल चन्द्र किशोर व नन्दन राव पटेल आदि के साथ मिल कर लोगो से ऑनलाइन शापिगं मे लकी ड्रा निकलने का लालच देकर ठगी करते थे। पूर्व मे प्रदीप कुमार को छोड़कर अन्य साथी उपरोक्त मुकदमे मे जेल जा चुके है। कड़ाई से पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा बताया कि दिसम्बर 2018 में थाना कोटगेटए जनपद.बिकानेर (राजस्थान) में हमारे सेन्टर के संचालको सहित 20 कालरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और 2019 में एसटीएफ द्वारा हमारे साथियो को गिरफ्तार किया गया था। फरार वांछित अपराधी प्रदीप कुमार बिहार में छिप कर काम कर रहा है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम भेजी गयी है ।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it