अंग्रेजी लार्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति से मुक्त दिलाने का केंद्र सरस्वती विद्या मंदिर

मीरजापुर
युवक कांग्रेस के तत्वाधान में जिले के युवा कांग्रेसियों ने कचहरी स्थित मिशन कंपाउंड रोड पर पकोड़े बेचकर मोदी के रोजगार नीति का विरोध किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर विपिन मिश्रा ने कहा कि मोदी ने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। उनका प्रथम कार्यकाल के 5 वर्ष और दूसरे काल के 1 वर्ष बीत जाने के बाद लगभग 12 करोड़ नौजवानों को रोजगार मिलना चाहिए। रोजगार मिलने के स्थान पर युवाओं से रोजगार छीना जा रहा है और इन सब मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार एनआरसी काला कानून लागू करना चाहती हैं। इस अवसर पर युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम अंसारी ने कहा कि राहुल गांधी 28 जनवरी से पूरे देश में रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि नेशनल सिटीजन शिप की जगह नेशनल अनइंप्लॉयमेंट रजिस्टर बनना चाहिए ताकि देश को रोजगार बेरोजगारों की संख्या मालूम हो सके और उचित नीति बनाकर उनको नौकरी दिया जा सके। इसलिए कांग्रेसजनों ने पकौड़े तल कर मोदी के रोजगार नीति का विरोध करते हुए नेशनल अनएंप्लॉयमेंट रजिस्टर बनाने की मांग किया। इस अवसर पर पूर्व कोआर्डिनेटर विधि सिंह ने बताया कि पार्टी ने एक मिस कॉल नंबर जारी किया है। जिस पर बेरोजगार नौजवान मिस कॉल मार कर अपनी संख्या दर्ज करा सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय जायसवाल, दीपक गुप्ता, राजेश यादव, निजामुद्दीन मंसूरी, मसूद आलम, नूर आलम, रामाश्रय गौतम, संदीप गौतम, प्रमोद कुमार, अमर भारती, धर्मेंद्र कुमार, वकील हाशमी, मनोज गौतम आदि मौजूद रहे।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट




