मुरादाबाद बिलारी सात एएनएम के कार्यक्षेत्र बदले
BY Anonymous25 Jan 2020 3:44 PM GMT

X
Anonymous25 Jan 2020 3:44 PM GMT
बिलारी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉ संदीप गुप्ता ने सात एएनएम के कार्य क्षेत्रों में बदलाव करते हुए उन्हें परिवार नियोजन व टीकाकरण आदि की लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए हैं। ढकिया नरू उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात विमलेश सागर को रीठ,नेहा को खंडुवा से राजस्थल, प्रीति सक्सेना को मल्लपुर जन्नू से बेरनी ,मोनिका व्यास को सनाई से छाबड़ा ,नीरज को जलालपुर से धर्मपुर रत्ता, अंजलि को ग्वारखेड़ा से मंगूपुरा,अनीता लायल को बीरमपुर से पैगारफातपुर के उप केंद्र पर तैनात किया है।......
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story




