मतदाता दिवस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बाटे पहचान पत्र

वाराणसी/पिंडरा
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को तहसील पिंडरा के सभागार में नए मतदाताओं को पहचान पत्र वितरण करने के साथ निष्पक्ष होकर मतदान करने के प्रति शपथ दिलाई गई। एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनिकण्डन ने 960 नए मतदाताओं को पहचान पत्र दिया। इस दौरान तहसीलदार रामनाथ, बार अध्यक्ष श्रीनाथ गोंड़ समेत समस्त बीएलओ व सुपरवाइजर व तहसील के कर्मचारी उपस्थित रहे। वही ब्लॉक मुख्यालय मंगारी पर बीडीओ बीके जायसवाल व बीआरसी पिंडरा पर खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे 150 शिक्षक शिक्षिकाओं व अभिभावकों को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाया गया। इस शपथग्रहण में कैलाश नाथ यादव, संजय सिंह, स्टेट रीसोर्स पर्सन डॉ कुँवर पंकज सिंह,राजेश सिंह, रविकिरण,मिथिलेश, अखिलेश,रागिनी,संतोष,रामसेवक,मुनिकेश,रवि, मुकेश ने पूरी निष्ठा के साथ प्रतिभाग किया।
इसके अलावा क्षेत्र के समस्त सरकारी विद्यालयो व डिग्री कॉलेजों में मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई गई।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी




