Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महिला को ससुराली जनों ने मारपीट कर जबरन खिलाया जहर, सैफई में भर्ती

महिला को ससुराली जनों ने मारपीट कर जबरन खिलाया जहर, सैफई में भर्ती
X

पति की 6 वर्ष पूर्व हो चुकी है हत्या

सीओ भरथना, एसओ भरथना मामले को दबाने में लगे, बोले कि कोई प्रार्थना पत्र नही मिला,

इटावा । मीरा देवी पत्नी स्व० अनिल कुमार ग्राम नगला नगरु को ससुरालीजनों ने मारपीट कर जहर खिला दिया पीड़िता के पिता ने थाना भरथना में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही हुई पीड़िता को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त समाचार केअनुसार मीरा देवी का विवाह अनिल कुमार पुत्र मेंबर सिंह के साथ हुआ था जिसके दो पुत्रियां मुस्कान व निशा उम्र 12 वर्ष व 9 वर्ष है। परिवारीजनों ने मीरा देवी के पति अनिल कुमार की करीब 6 वर्ष पूर्व हत्या कर दी थी। ससुराल में मीरा देवी अपनी दोनों पुत्रियों के साथ रह रही थी।

थाने में दिए प्रार्थना पत्र में पीड़िता के पिता ब्रजराज ने बताया कि मेरे दामाद की हत्या का मुकदमा पुष्पा देवी पत्नी मेंबर सिंह मीना देवी पत्नी अजय कुमार व अरुण कुमार पुत्र मेंबर सिंह के विरुद्ध चल रहा है

जिसमें राजीनामा कराने का दबाव बनाकर 24 जनवरी को पुत्री मीरा देवी को पहले बुरी तरह मारा-पीटा और जबरजस्ती जहर पिला दिया।

मेरी पुत्री की हालत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल इटावा में भर्ती कराया उसके बाद उसे सैफई में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने सैफई पहुंचकर पीड़िता का कोई ब्यान लेना जरूरी नही समझा और न ही कोई कार्यवाही की।

इस मामले में जब सीओ भरथना और एसओ भरथना से बात की गई तो दोनो अधिकारी अभियुक्तो का बचाव करते नजर आए दोनो अधिकारियों ने कहा कि पीड़िता के ससुराली पक्ष आज थाने में आये थे और थाने में प्रार्थना पत्र दे गए है कि मेरी बहू जहर खा सकती है। इसमे ताज्जुब की बात यह है कि सीओ और एसओ भरथना दोनो अधिकारी अभियुक्त पक्ष की बकालत करते नजर आए।

Next Story
Share it