दिल्ली : इमारत गिरने से कोचिंग के कई छात्र अंदर फंसे; बचाव कार्य जारी

नई दिल्ली - दिल्ली के भजनपुरा में एक निर्माणाधीन इमारत भरभरा कर गिर गई है। इस इमारत के गिरते ही वहां अफरातफरी मच गई। इस इमारत में एक कोचिंग सेंटर चल रहा था। इस कारण वहां अंदर कई छात्रों के फंसे होने की आशंका है।
हालांकि वहां के स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी। इसके बाद सात दमकलों को मौके की तरफ रवाना कर दिया गया है। अभी अंदर कितने छात्र फंसे हैं इसकी सही-सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। हालांकि वहां के छात्र अंदर कुछ साथियों के होने की बात कह रहे हैं।
पढ़ाई कर रहे थे कई बच्चे
भजनपुरा में यह इमारत निर्माणाधीन बताई जा रही है। इसी इमारत की छत गिरी है। इस इमारत के ग्राउंट फ्लोर पर शंकर इंस्टीट्यूट है। हादसे के वक़्त इंस्टीट्यूट में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, कुछ बच्चे मलबे में दब गए थे। ताजा जानकारी के अनुसार दमकलकर्मियों ने चार से पांच बच्चों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया है। अभी तक कुल 13 बच्चों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। राहत बचाव कार्य जारी है। वहां कुछ लोगों ने बताया कि अभी भी कुछ छात्र लापता हैं। शुक्र है कि बच्चों को मामूली चोट लगी है।
#UPDATE: 13 persons have been shifted to hospital and 3 students are missing. Rescue operations underway. #Delhi pic.twitter.com/ZhI1KnizEu
— ANI (@ANI) January 25, 2020




