Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रेलवे स्टेशन पर युवक के ब्रीफकेस से एक करोड़ 18 लाख रुपए बरामद, पश्चिम बंगाल, दुर्गापुर जा रहा था

X

खबर यूपी के चंदौली से है जहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी व आरपीएफ के जवानों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।इस दौरान एक व्यक्ति को एक करोड़ 18 लाख रुपए कैश के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक से पूछताछ के बाद पता लगा कि वह इतनी बड़ी रकम को लेकर वाराणसी से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रहा था।सूचना पर पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम बरामद कैश के संबंध में युवक से पूछताछ में जुट गई है। मामला डीडीयू जंक्शन का है जब 26 जनवरी के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इस दौरान जीआरपी के जवानों की नजर एक संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ी। उस व्यक्ति के बैग की जब तलाशी ली गई तो इतनी बड़ी रकम देखकर पुलिस दंग रह गई। युवक के ब्रीफकेस से एक करोड़ 18 लाख रुपए बरामद हुए हैं।जीआरपी द्वारा आशंका जताई जा रही है कि यह पैसे हवाला के भी हो सकते हैं। फिलहाल जीआरपी ने इनकम टैक्स विभाग को इसकी सूचना दे दी है और विभागीय टीम मौके पर पहुंचकर बरामद कैश से संबंधित दस्तावेजो की छानबीन में जुट गई है।


रंधा सिंह चन्दौली


Next Story
Share it